बिहार: गिरोह के सरगना समेत दो शातिर बदमाश अरेस्ट, लूट की बड़ी वारदात को दिया था अंजाम

बिहार: गिरोह के सरगना समेत दो शातिर बदमाश अरेस्ट, लूट की बड़ी वारदात को दिया था अंजाम

MOTIHARI: मोतीहारी पुलिस को अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के सरगना समेत लाइनर की भूमिका निभाने वाले फाइनेंस कर्मी को गिरफ्तार किया है। हरसिद्धि में फाइनेंस कर्मी को बंधक बनाकर लगभग 8 लाख लूट की वारदात और चिरैया में फाइनेंस कर्मी से 5 लाख की लूट करने वाले बेतिया के सरगना अप्पू यादव को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर दबोचा है। 


एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि बेतिया का रहने वाले 14 कांडों में शामिल अप्पू यादव वांछित अपराधी है। उसने फाइनेंस कर्मी की मिलीभगत से फाइनेंस कर्मी की मिलीभगत से हरसिद्धि में बंदूक की नोक पर 8 लाख की लूट की थी, उसको गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से 1 लाख 45 हजार कैश और देसी कट्टा, गोली और डकैती कांड में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।


बता दें कि पिछले महीने ही स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस में बंदूक दिखाकर तकरीबन आठ लाख रुपए की लूट हुई थी। एसपी ने डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ और वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष के आधार पर अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अपराधी पप्पू यादव बेतिया मोतिहारी और बगहा में लूट, डकैती और छिनतई का मुख्य आरोपी रहा है।