बिहार : साढ़े 13 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था पर्यवेक्षिका का पति, निगरानी ने रंगेहाथ दबोचा

बिहार : साढ़े 13 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था पर्यवेक्षिका का पति, निगरानी ने रंगेहाथ दबोचा

BETTIAH : खबर पश्चिम चंपारण के बेतिया से आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका के पति को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम ने पर्यवेक्षिका के पति को साढ़े 13 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा है। पर्यवेक्षिका के पति को गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे अपने साथ ले गई जहां उसे मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की कोर्ट में पेश किया जाएगा।


जानकारी के मुताबिक पश्चिम चंपारण के गौनाहा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना के कार्यालय में पर्यवेक्षिका के पद पर तैनात रेणु कुमारी के पति को निगरानी के टीम ने नरकटियागंज स्थित उनके आवास से 13 हजार 500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।


सुनीता कुमारी ने पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी और उनके पति राजेश गुप्ता पर पोषाहार वितरण और मानदेय भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाय था। निगरानी विभाग ने जांच के दौरान मामले को सत्य पाया। जिसके बाद धावादल का गठन कर पर्यवेक्षिका के पति को उनके आवास के पास 13 हजार पांच सौ रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा।