DESK : सरकारी नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी है जहां बिहार में एक उर बढ़िया अवसर सामने आया है. बिहार में रेवेन्यू डिपार्टमेंट में जल्द ही राजस्व कर्मचारियों (Bihar Revenue Employees) के लिए बंपर भर्ती निकलने वाली है.
इस बात की जानकारी बिहार राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने भागलुपर (Bhagalpur) में परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के क्रम में दी. मंत्री ने बताया कि बिहार में जल्द ही रेवेन्यू इंप्लॉइज के 4453 खाली पदों को भरा जाएगा. इसके साथ ही इनके लिए अलग से कैडर भी बनाया जाएगा.
राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य में राजस्व कर्मचारियों का स्टेट कैडर बनाया जाने की तैयारी है. इस पर काम किया जा रहा है. इसके बाद रेवेन्यू इंप्लॉइज का ट्रांसफर एक से दूसरे जिले में भी किया जा सकेगा. इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. मंत्री ने साथ ही बताया कि राज्य में 8500 राजस्व कर्मचारियों के पद हैं लेकिन 1700 कर्मचारी फिलहाल काम कर रहे हैं. अब 4453 राजस्व कर्मचारियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी.