MOTIHARI: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। युवक रात के अंधेरे में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था, जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है।
मृतक की पहचान मधुबन निवासी 22 वर्षीय नूर मोहम्मद मंसूरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नूर मोहम्मद का पड़ोस की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजनों के लाख समझाने के बावजूद वह रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलता था। यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजर रही थी।
इसी बात को लेकर चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
रिपोर्ट- सोहराब आलम