1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Nov 2020 09:33:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रतिनियुक्त बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों को मुक्त कर दिया गया है. इसके आलावा ही बिहार प्रशासनिक सेवा के आधा दर्जन अफसरों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधसूचना जारी कर दी गई है. इस खबर में नीचे अधिकारियों की पूरी लिस्ट दी हुई है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों को मुक्त कर दिया गया है, जो कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रतिनियुक्त किये गए थे. इन असफरों की लिस्ट में कई एडीएम और सीनियर डिप्टी कलेक्टर शामिल हैं, जो अब वापस अपने ड्यूटी पर लौट जायेंगे. कोरोना काल में इन्हें पटना, गया, भागलपुर और अन्य मेडिकल कॉलेजों में प्रतिनियुक्त किया गया था.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एक और चिट्ठी जारी की गई है, जिसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों के नाम शामिल हैं. इन्हें स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्त किया गया है.

