1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Nov 2022 02:12:38 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: बिहार में अपराधियों का हौसला कितना बुलंद है इसका उदहारण तो लगभग हर रोज़ सामने आता है लेकिन ताज़ा मामला जमुई का है, जहां बालू माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में तीन जवान घायल हो गए हैं। टीम अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी लेकिन माफियाओं ने जवानों पर निशाना साध दिया।
घटना नगर थाना क्षेत्र के मझुई की है। यहां अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मियों के ऊपर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस के तीन जवान घायल हैं। फिलहाल तीनों का इलाज चल रहा है। घटना गुरुवार देर शाम की है।
आपको बता दें, अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन ये माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे और लगातार अवैध बालू खनन के मामले भी सामने आ रहे हैं। लेकिन जमुई में जब पुलिस की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो माफियाओं ने हमला बोल दिया। इस दौरान तीन पुलिस वाले हमले के शिकार हो गए।