बिहार : पुलिस स्टेशन गेट के सामने तेज रफ़्तार ट्रक ने बारात जा रहे बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर हुई चाचा - भतीजे की मौत

बिहार : पुलिस स्टेशन गेट के सामने तेज रफ़्तार ट्रक ने बारात जा रहे बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर हुई चाचा - भतीजे की मौत

JAMUI : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। जहां ट्रक ने बरात जा रहे बाइक सवार दो लोगों को कुचल डाला है, जिसमें मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले जिले के झाझा से बारात जाने के दौरान एक बाइक में मालवाहक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दो युवक की मौत हो गई। ये दोनों रिश्ते में चाचा - भतीजा बताए जा रहे हैं। यह घटना झाझा - गिद्धौर एनएच 333 स्थित गिद्धौर थाना के समीप हुई है। घटना के बाद इसको लेकर नजदीकी पुलिस टीम को सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम द्वारा जरूरी एक्शन लिया जा रहा है। 


वहीं, इस घटना में मृत युवक की पहचान झाझा थानाक्षेत्र के कानन पंचायत अंर्तगत पहाड़पुरा गांव के रहने वाले 32 वर्षीय कासिम अंसारी तथा 27 वर्षीय मनिर अंसारी के रूप में हुई है। ये दोनों गांव के ही रहने वाले युवक इरशाद की शादी में  इस्लामनगर बारात जा रहे थे। तभी गिद्धौर थाना के पास सामने से तेज गति से आ रही मालवाहक ट्रक ने बाइक मे धक्का मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।


इधर, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गिद्धौर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इसके बाद पुलिस टीम आगे की एक्शन में जुटी हुई है। वहीं, यह बताया जा रहा है कि मृतक कासिम झाझा मे ही दैनिक मजदूरी का काम करता था। जबकि मनिर कोलकाता मे बैग कंपनी में काम करता था।