BUXAR : बिहार पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए हो रही लिखित परीक्षा में कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए और फिर परीक्षा के बाद घर आने के लिए ट्रेनों के इंजन पर चढ़कर सफर कर रहे हैं. आज 12 जनवरी को दो पालियों में लिखित परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा हो रही है. भारी संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए.
ट्रेन के इंजन पर चढ़े अभ्यर्थी
बक्सर जिले से हैरान करने वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी ट्रेन के इंजन पर चढ़कर सफर करने को मजबूर हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गए थे. आने-जाने में उनको काफी परेशानी को हुई. 12 जनवरी को सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दो पालियों में सिपाही भर्ती की परीक्षा ली गई.
आरपीएस ने बोला सरेंडर
बक्सर रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थी गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़े दिखाई दिए. परीक्षा ख़त्म होने के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल दिखा. भीड़ के कारण आम यात्रियों को भी काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. अभ्यर्थियों को आरपीएफ की टीम ने काफी समझाने की कोशिश की मगर ट्रेन के इंजन पर चढ़े अभ्यर्थी नहीं उतरे. आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर प्रभारी जवाहरलाल प्रसाद ने बताया कि उनकी ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. अभ्यर्थियों को उतारने की कोशिश की गई लेकिन अभ्यर्थी नहीं उतरे.