बिहार पुलिस में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए 11,618 आवेदन रद्द, यहां देखिये रिजेक्टेड कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट

बिहार पुलिस में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए 11,618 आवेदन रद्द, यहां देखिये रिजेक्टेड कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट

PATNA :  केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी यानी कि फॉरेस्ट गार्ड के 484 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए जिन्हों ने आवेदन किया है, उनमें से 11 हजार 618 उम्मीदवारों के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की ओर से रिजेक्टेड कैंडिडेट्स की सूची जारी की गई है, इस खबर में नीचे उनकी पूरी लिस्ट दी हुई है.


केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी ( फॉरेस्ट गार्ड ) के पद पर 484 वैकेंसी निकाली गई है. इनमें 186 पद अनारक्षित हैं जबकि 41 ईडब्ल्यूएस, 125 बीसी, 46 ईबीसी, 07 बीसी महिला, 72 एससी, 7 एसटी और 7 पिछले वर्गों की महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं.


इन पदों पर भर्ती के लिए 4 सितंबर तज लाखों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल है. शैक्षणिक योग्यता के रूप में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. इन पदों पर लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर ही मेरिट बनेगी  होगी.


👉 यहां देखिये रिजेक्ट कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट


लिखित परीक्षा का स्तर 12वीं लेवल का होगा. गणित और विज्ञान के प्रश्न 10वीं के स्तर के होंगे. 2 घंटे का पेपर होगा. इसमें 4-4 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. यानी पूरा पेपर 400 अंकों का होगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी. 


👉 पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें