SUPAUL: सुपौल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप 20 अपराधकर्मियों की लिस्ट में शामिल 25 हजार के इनामी अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
त्रिवेणीगंज एसएचओ रामसेवक रावत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के आदर्श मोहल्ला वार्ड नम्बर 18 निवासी गोपाल साह के बेटे 22 वर्षीय वरुण साह उर्फ वरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वरुण कुमार की तलाश पिछले कई वर्षों से पुलिस कर रही थी। इसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लूट की बाइक भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाना में लूट, छिनतई और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। सुपौल सहित आसपास के अन्य जिलों के थानों से जानकारी मंगाई जी रही है। वहीं पुलिस ने चोरी के एक मामले के अभियुक्त छोटू सरदार को भी थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नम्बर 24 से गिरफ्तार किया है।