1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Thu, 10 Oct 2019 01:40:06 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: ट्रेन का वैक्यूम कर उसे स्टेशन पर रोकने के बाद आरपीएफ की कार्रवाई से बचने के दौरान बिहार पुलिस के एक जवान की डूबकर मौत हो गई. मामला जिले के साहेबपुर कमाल स्टेशन का है. मृत जवान किशनगंज में तैनात था.
जानकारी के मुताबिक साहेबपुर कमाल स्टेशन के पहले ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया गया था. इसके बाद मृत जवान रंजीत ट्रेन से उतरकर जाने लगा कि इसी दौरान आरपीएफ जवानों ने ट्रेन रुकने के मामले की पड़ताल करनी शुरु कर दी. अपनी गिरफ्तारी के डर से मृत रंजीत भागने लगा और इसी दौरान गड्ढे में उसका पैर फिसल गया.
पैर फिसलने के दौरान रंजीत गहरे पानी में चला गया जहां उसकी डूबकर मौत हो गई. बाद में गोताखोरों की मदद से उसके शव को गड्ढे से बरामद किया गया. रंजीत बिहार पुलिस में जवान के तौर पर किशनगंज में पोस्टेड था.