खेल सम्मान समारोह का बहिष्कार करेगा बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन, अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी का आमरण अनशन लगातार दूसरे दिन भी जारी

खेल सम्मान समारोह का बहिष्कार करेगा बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन, अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी का आमरण अनशन लगातार दूसरे दिन भी जारी

PATNA : बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी का आमरण अनशन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. एसोसिएशन की ओर से कहा जा रहा है कि अगर सरकार की ओर से मांगों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन खेल सम्मान समारोह का बहिष्कार करेगा. एसोसिएशन ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब खिलाड़ियों को रोजगार और संसाधन ही मुहैया नहीं होंगे तो इस सम्मान का क्या मतलब है. खेल सम्मान समारोह के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति नहीं चलेगी. सरकार खिलाडियों के लिए जो घोषणाएं करती है. उसपर कोई कार्यवाही नहीं होती है. सिर्फ खानापूर्ति के लिए यह सम्मान समारोह किया जाता है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सचिव आशीष सिन्हा अनशन स्थल पर तिवारी का हालचाल जानने पहुंचे. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि बिहार के खिलाड़ी सड़कों पर रहे लेकिन बिहार की खेल व्यवस्था जिस तरह से चरमराई हुई है. इस व्यवस्था में खेल खिलाड़ियों का विकास असंभव है. इसलिए मजबूरन खिलाड़ियों को सड़कों पर आकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ता है. सचिव आशीष सिन्हा ने कहा कि मांग पूरी हो चुकी है. मोइनुल हक स्टेडियम को फिर से खेलने के लिए बहाल कर दिया गया है. अन्य मांगों पर विचार किया जा रहा है. इसके परिणाम बहुत जल्द मिलेंगे. पदाधिकारियों ने तिवारी से अनुरोध किया कि आप अनशन समाप्त कर दें. तिवारी ने दोनों अधिकारियों से कहा जबतक कोई ठोस निर्णय बाकि मांगो पर भी नहीं हो जाता है. तबतक अनशन समाप्त नहीं होगा.