बिहार: पिता ने अपने ही बेटे की ले ली जान, आपसी विवाद के बाद सीने में दाग दी गोली

बिहार: पिता ने अपने ही बेटे की ले ली जान, आपसी विवाद के बाद सीने में दाग दी गोली

BETTIAH: खबर पश्चिम चंपारण के बेतिया से आ रही है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। बाप-बेटे के बीच विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साए पिता ने अपने ही बेटे को गोली दाग दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजिरवा पंचायत के पूजाहां शेख टोली गांव वार्ड नंबर 10 की है।


मृतक की पहचान पूजाहां शेख टोली गांव निवासी मंसूर अंसारी के बेटे महबूब अंसारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बाप-बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार की सुबह उसी विवाद को लेकर पिता और पुत्र के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान पिता मंसूर अंसारी ने अपने ही बेटे के सीने में गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जबतक लोग कुछ समझ पाते बेटे की हत्या का आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।