BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 08 Jul 2024 02:41:42 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में एक सनकी पति ने महज पांच सौ रुपय के लिए अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटे के जन्म पर महिला भगवान को साढ़ी चढाने के लिए पति से पैसे मांग रही थी। पैसों के लिए पत्नी द्वारा दबाव बनाने पर पति ने गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली गई है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 की है।
मृतका की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड 24 रहने वाले अमित ठाकुर की 25 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूजा की शादी तकरीबन पांच साल पहले अमित ठाकुर के साथ हुई थी। मृतिका का पति अमित ठाकुर सैलून में काम करता है। शादी के बाद पूजा ने एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के दो साल बाद पूजा फिर से गर्भवती हुई और इसबार उसने बेटे को जन्म दिया।
बेटे के जन्म के लिए पूजा ने भगवान से मन्नत मांगी थी। बेटे के जन्म देने के साथ ही पूजा की मन्नत भी पूरी हो गई लेकिन जब भी वह भगवान को चढ़ाने के लिए पति से साड़ी खरीदने के लिए पैसे मांगती तो वह इनकार कर देता। इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। मृतका की मां ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। मृतका पूजा कुमारी बेटे के जन्म के साथ ही बखरी में अवस्थित बहुरा मामा के मंदिर में साड़ी चढ़ाना चाहती थीं लेकीन पति इसके लिऐ राजी नहीं था।
इसी विवाद में एक दिन पांच सौ रूपया का नोट फाड़ देने को लेकर जमकर विवाद हुआ था। तब से ही पति पत्नी को जान से मार देने की धमकी दे रहा था। बीती रात उनके द्वारा पूजा को फोन करने पर पूजा के देवर ने बताया की भाभी सीढ़ी से गिर गईं है। मृतका के परिजन जब वो लोग मौके वारदात पर पहुंचे तो पाया कि उनकी बेटी के गले पर फसरी लगाने का निशान है। उसके शरीर पर भी जख्म होने का निशान परिजन ने बताया है। मृतका की मासूम बच्ची अर्पण ने बताया कि पापा ने ही मम्मी का गला दबा दिया है।
इस घटना के बाद ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पूजा के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उधर, मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।