बिहार परिवर्तन के दौर से गुजर रहा, न्याय के साथ हो रहा विकास - नीतीश

बिहार परिवर्तन के दौर से गुजर रहा, न्याय के साथ हो रहा विकास - नीतीश

GOPLGANJ : जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत पहले चरण के आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार ने  गोपालगंज में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। सीएम ने गोपालगंज के बरौली देवापुर में करीब 400 करोड़ की योजनाओ का सामूहिक रूप से शिलान्यास और उद्घाटन किया।

इस मौके पर सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की बात करते हुए कहा कि पहले 12फीसदी बच्चे स्कूल से बाहर थे, जो अब घटकर एक फीसदी से भी कम हो गया है। सीएम ने बढ़ती आबादी पर भी चिंता व्यक्त की। कहा कि जहां महिलाएं शिक्षित हैं, वहां प्रजनन दर काफी कम है, इसलिए अप्रैल से हर पंचायत में उच्च माध्यमिक की पढ़ाई शुरू की जायेगी। उन्होंने हर घर नल का जल और बिजली क्षेत्र में सुधार को सरकार की प्राथमिकता बताया।

सीएम नीतीश ने कहा कि  जल है तो जीवन है और जीवन है, तभी हरियाली है।  जल-जीवन-हरियाली का संबंध भावी पीढ़ी से है, जिसे मिशन मोड में पूरा किया जायेगा। सीएम ने कहा कि बिहार परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। पहले के बिहार और अब के बिहार में काफी फर्क है। हर क्षेत्र में काम हो रहा है, न्याय के साथ विकास हो रहा है।

नीतीश कुमार ने कहा कि तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन को लोग झेलने को मजबूर हैं, लेकिन अब समय सजग होने का है। सरकार यह ठान चुकी है कि आमजन की सहभागिता से बड़ा काम किया जायेगा। जैसे आमजन के सहयोग से शराब को बंद किया गया, बाल विवाह और दहेज प्रथा पर नकेल कसी गयी, वैसे ही जल-जीवन-हरियाली को अंतिम चरण तक पहुंचाया जायेगा।

सीएम ने कहा कि बारिश में भारी गिरावट आयी है। 30 वर्ष पहले बारिश 1200 से 1500 एमएम थी, जो अब  घटकर औसतन 900 एमएम रह गयी है। अगले तीन वर्षों में शुद्ध ऑक्सीजन और वर्षा की स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने आठ करोड़ पौधे लगाने की बात कही, जबकि डेढ़ वर्षों में डेढ़ करोड़ से अधिक पौधे लगाये जा चुके हैं।