PATNA : बिहार में आज सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. आज सभी प्रत्याशियों के भाग्य का हो रहा है फैसला. जहां केंद्रों के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ उमड़ी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर पुख्ता तैयारी की है. इसी दौरान कई जिले से परिणाम सामने आने शुरू हो गए.
बता दें पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की 17,286 सीटों के लिए कुल 62.81 प्रतिशत वोट पड़े. जहां अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों की 568 पंचायतों में 8067 बूथों पर मतदाताओं ने जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के 63,718 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया.
अब तक के जानकरी के अनुसार पटना के मनेर के मगर पाल से पहला परिणाम मैनेजर राय के पक्ष में आया है. बता दें मैनेजर राय ने निवर्तमान मुखिया राम सुजान को हरा कर जीत हासिल की है. वहीँ भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड की लालू के डेरा पंचायत से पहली बार 76 वर्षीय आठवीं पास जयराम साह 211 वोट से जीते. वहां निवर्तमान मुखिया पारस साह तीसरे स्थान पर रहे. बेगूसराय के तेघड़ा प्रखंड की पिढ़ौली पंचायत से मुखिया पद पर अनुराग उर्फ सन्नी 700 वोटों से जीते.
पूर्वी चंपारण के भेलाही से मुखिया प्रत्याशी सुमन पटेल लगभग 1400 मतों से जीत गईं हैं. पटना के दानापुर मतगणना केंद्र पर ऑबजर्बर खुर्शीद अनवर सिद्दीकी और अनुमंडलाधिकारी विक्रम विरकर पहुंचे. इस बीच दानापुर से पहला परिणाम पतलापुर से गीता देवी के ने निवर्तमान मुखिया सुनीता कुमारी को हरा कर जीत हासिल की.
पूर्वी चंपारण की बात करे तो यहाँ के रामगढ़वा की जैतापुर पंचायत से राजीव सिंह मुखिया पद पर निर्वाचित हुए. वहां राजकुमारी सिंह पंचायत समिति सदस्य पद पर विजयी. रक्सौल की पुरंदरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी श्रीनट ने आलोक राय नट को हराया. बेगूसराय के तेघड़ा प्रखंड की पिढ़ौली पंचायत से मुखिया पद पर अनुराग उर्फ सन्नी 700 वोट से जीत हासिल की है. मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड की हथौडी पंचायत से इश्तेयाक अहमद मुखिया का चुनाव जीते. मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड की बेरई ऊतरी पंचायत से मुखिया पद पर अभिमन्यु ऊर्फ अंकित कुमार की जीत हुई है.