पंचायत चुनाव : वोटिंग शुरू होते ही जबरदस्त बवाल, पुलिस और पोलिंग एजेंट के बीच मारपीट

पंचायत चुनाव : वोटिंग शुरू होते ही जबरदस्त बवाल, पुलिस और पोलिंग एजेंट के बीच मारपीट

VAISHALI : बिहार में पंचायत चुनाव का पांचवें चरण का मतदान जारी है. लेकिन मतदान की शुरुआत होते ही बवाल, हंगामा, विरोध और सड़क जाम की तस्वीर सामने आने लगी है. वैशाली जिले के बिदुपुर में पोलिंग बूथ पर पुलिस की पिटाई के विरोध में लोगों ने मतदान केंद्र के बाहर सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. 


दरअसल बिदुपुर के रामदौली में पोलिंग बूथ पर तैनात कुछ पोलिंग एजेंट मोबाईल का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस ने मोबाइल के साथ दिखे पोलिंग एजेंटो को मना किया, जिसके बाद पुलिस और पोलिंग एजेंटो के बीच नोंकझोंक शुरू हो गई. कहा जा रहा है कि पुलिस ने प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटो की पिटाई कर दी. 


हंगामे के बाद लोगन ने बूथ के सामने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ SDM और SDPO सड़क जाम कर रहे लोगों से अपील स्थिति को कंट्रोल किया. इसके बाद मतदान सुचारू रूप से वापस शुरू हो सका.