MOTIHARI : बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल होने वाला है. प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. मोतिहारी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में राधाकृष्णन भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने कल होने वाले मतदान के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी.
जिलाधिकारी ने बताया कि 29 सितंबर को मधुबन, फैन हारा, तेतरिया मैं चुनाव होना है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही बताया कि कुल मतदान केंद्र की संख्या 411 है. वहीं पंचायत की संख्या 28, कूल कलस्टर की संख्या 28, वार्ड की संख्या 393 है. साथ ही पीसीसीपी की कुल संख्या 224, सेक्टर मजिस्ट्रेट की कूल संख्या 28, जोनल मजिस्ट्रेट की कुल संख्या 9 और सुपर जोनल की संख्या 5 है.
उन्होंने बताया कि मधुबन में पुरुष मतदाताओं की संख्या 60183, महिला मतदाताओं की संख्या 52624, अन्य मतदाता 21 है. जबकि कुल मतदाता 112828 हैं. वहीं, फैन हरा में पुरुष मतदाता 29698, महिला मतदाता 62130 के साथ-साथ अन्य मतदाता 6 हैं. जबकि कुल मतदाता 55834 हैं. तेतरिया में पुरुष मतदाता 38039, महिला मतदाता 34808, अन्य मतदाता 2 हैं. जबकि कुल मतदाता 72849 हैं.
डीएम ने बताया कि तीनों प्रखंडों में पुरुष मतदाता 127920, महिला मतदाता 113562, अन्य मतदाता 29 कुल मतदाताओं की संख्या 241511 है. साथ ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या मधुबन में ग्राम पंचायत सदस्य कूल 981, ग्राम पंचायत मुखिया 102, पंचायत समिति सदस्य 156, जिला परिषद सदस्य 30, ग्राम कचहरी सरपंच 75, ग्राम कचहरी पंच 317 है.
तेतरिया में कूल ग्राम पंचायत सदस्य 613, ग्राम पंचायत मुखिया 85, पंचायत समिति सदस्य 100, जिला परिषद सदस्य 15, ग्राम कचहरी सरपंच 55, ग्राम कचहरी पंच 234 है. जबकि फैन हरा में कुल ग्राम पंचायत सदस्य 448, ग्राम पंचायत मुखिया 68, पंचायत समिति सदस्य 68, जिला परिषद सदस्य 29, ग्राम कचहरी सरपंच 41, ग्राम कचहरी पंच 128 है. कूल पुरुष निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1699, महिला अभ्यर्थियों की संख्या 1846 है.