1st Bihar Published by: Rajiv Ranjan Updated Wed, 29 Sep 2021 12:36:06 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : पंचायत चुनाव के दौरान लगभग हर जिले से गड़बड़ी और हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं. पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा में एक एएसआई को मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने पीट डाला है. दरअसल फेनहारा प्रखंड के रूपौलीया पंचायत के बूथ संख्या 48 पर बोगस वोटिंग को रोकने के दौरान यह पूरा बवाल हुआ है.

घटना के बाद मिली पहली जानकारी के मुताबिक फेनहारा प्रखंड के रूपौलीया पंचायत के बूथ संख्या 48 पर बोगस वोटिंग को रोकने के दौरान मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने एएसआई की पिटाई कर दी. आरोप है कि बूथ संख्या 48 पर मुखिया प्रत्याशी शीतल पांडे और उनके समर्थकों ने एएसआई को पीट डाला और पुलिस के दूसरे जवानों के साथ भी बदसलूकी की.

इस दौरान एसआई के कपड़े भी फाड़ डाले गए. बाद में हंगामे की सूचना पर जिले के एसपी नवीन चंद्र झा मौके पर पहुंचे और इस पूरे बवाल के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ जारी है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस से धड़ पकड़ कर रही है. एसपी नवीन चंद्र झा और डीएसपी मुकेश सिंह हंगामा होने के बाद से बूथ पर कैंप कर रहे हैं.
