बिहार: पानी भरे गड्ढे में चार बच्चे डूबे, दो की डूबने से दर्दनाक मौत

बिहार: पानी भरे गड्ढे में चार बच्चे डूबे, दो की डूबने से दर्दनाक मौत

MOTIHARI: मोतिहार में चार बच्चे रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूब गए, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भोपतपुर थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव की है।


बताया जा रहा है कि भोपतपुर गांव के वार्ड संख्या 8 के रहने वाले दिनेश राम और दिवाकर राम दोनों के दो-दो बच्चे सरेह में घूमने गए। रेलवे द्वारा ट्रैक निर्माण कराए जा रहे पानी भरे गड्ढे में चारों बच्चे बारी-बारी से फिसलकर गिर गए।


राहुल नाम के बच्चे ने बचाने का प्रयास शुरू किया। राहुल ने अपनी बहन के साथ साथ दूसरे बच्चे को भी बचा लिया लेकिन इस बीच वह खुद पानी से भरे उस गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत भी उसी गड्ढे में हो गई।


मृतकों में दिनेश राम की सात साल की बेटी गुड्डी कुमारी और दिवाकर राम का 14 साल का बेटा राहुल कुमार शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

रिपोर्ट- सोहराब आलम