ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather update : कड़ाके की ठंड के साथ नए साल की शुरुआत, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट गन्ने में छुपाकर यूपी से लाई गई थी 120 कार्टन "बंटी बबली" शराब, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी बेगूसराय में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, महिला को लगी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर भागलपुर में महिला कॉन्स्टेबल के साथ सिपाही ने की छेड़खानी, पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज पिटाई से महादलित की मौत मामले में जमुई SP ने की कार्रवाई, SC-ST थानाध्यक्ष ब्यूटी कुमारी को किया लाइन हाजिर 4 महीने पहले ही किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हुआ पूरा, विद्युत वितरण कंपनियों की बड़ी उपलब्धि 4 महीने पहले ही किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हुआ पूरा, विद्युत वितरण कंपनियों की बड़ी उपलब्धि Aditya Vision Mega Draw: आदित्य विजन का 'बाई एंड विन 2024 मेगा ड्रॉ', बिहार के विजेताओं को मिला घर, कार और बाइक Aditya Vision Mega Draw: आदित्य विजन का 'बाई एंड विन 2024 मेगा ड्रॉ', बिहार के विजेताओं को मिला घर, कार और बाइक मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या, ट्वीट कर उपेंद्र कुशवाहा ने की कार्रवाई की मांग

BIHAR NEWS : मालगाड़ी के ऊपर बैठे युवक का तांडव, नीचे उतारने गए CRPF चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

BIHAR NEWS : मालगाड़ी के ऊपर बैठे युवक का तांडव, नीचे उतारने गए CRPF चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

29-Dec-2024 12:04 PM

Reported By: Dhiraj Kumar Singh

JAMUI : बिहार के जमुई से एक हैरतअंगेज कर देने वाली खबर सामने आयी है। यहां लखीसराय-जमुई रेलखंड पर एक व्यक्ति मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सफर करने लगा। यह मामला भलुई हॉल्ट पर हुआ। जब लोगों ने देखा कि एक युवक मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सफर कर रहा है तो तो सनसनी फैल गयी। इसके बाद युवक को उसे नीचे उतरने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया। जिसके बाद एक युवक ने उसे नीचे लाने की कोशिश की और खुद भी वह ट्रेन की छत पर चढ़ने लगा। लेकिन मालगाड़ी की छत पर बैठे इस शख्स ने अचानक चाकू से उस युवक पर हमला बोल दिया और उसे जख्मी कर दिया।


जानकारी के मुताबिक किउल- जमुई रेलखंड के भलुई रेलवे हॉल्ट पर मालगाड़ी के छत पर चढ़े एक युवक हाई वोल्ट तार छूने  की कोशिश कर रहा था। जिसे वहां मौजूद दर्जन यात्री देख रहे थे। किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की लेकिन छुट्टी पर अपने घर मननपुर पहुंचे एक सीआरपीएफ जवान ने हिम्मत दिखाते हुए मालगाड़ी के छत पर चढ़कर उक्त युवक को बचाने की कोशिश किया तो युवक ने चाकू से सीआरपीएफ जवान के सिर पर हमला कर दिया। युवक द्वारा सीआरपीएफ जवान को एक-एक कर पांच चाकू उक्त युवक द्वारा मारा गया जिसमें वह गंभीर होकर घायल हो गया।


इधर घटना के बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और ट्रेन के छत पर खड़े युवक को पकड़ लिया और उसे नीचे रेलवे ट्रैक पर लाकर  दर्जन लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी। वही चाकू से हमला करने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सीआरपीएफ जवान उक्त युवक को बचाने की कोशिश के लिए ट्रेन पर चढ़ रहा था।


तभी युवक ने चाकू से तीन बार उसके सिर में मारा और चौथा चाकू उसके गाल और गर्दन पर मारा जिसमें सीआरपीएफ जवान घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जमुई के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल जवान की पहचान लखीसराय जिले के मननपुर निवासी नगीना यादव का 35 वर्षीय  पुत्र अभिमन्यु कुमार यादव के रूप में की गई है।

Editor : Tejpratap