1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Fri, 15 Nov 2024 01:48:45 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: सुपौल में बिगड़ी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी ने कई थानेदारों का थाना बदल दिया है जबकि कुछ को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। एसपी कार्यालय से इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है और तत्काल नए जगहों पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
सुपौल एसपी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, सुपौल थानाध्यक्ष अरुण कुमार को पुलिस केंद्र और पिपरा थानाध्यक्ष अमित कुमार को भी पुलिस केंद्र भेज दिया गया है जबकि निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार को सुपौल का थानेदार बनाया गया है। सुपौल पुलिस केंद्र में तैनात सियावर मंडल को निर्मली का थानेदार बनाया गया है।
वहीं सुपौल डीडीसी कार्यालय में तैनात अनूप कुमार ठाकुर को पिपरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। ललितग्राम के थानेदार अमित कुमार को डीसीसी कार्यालय में तैनात किया गया है। भपटियाही थाना में तैनात संजना कुमारी को ललितग्राम थानाध्यक्ष बनाया गया है।
