Bihar News: सड़क हादसे में महिला समेत कई लोग घायल, ई-रिक्शा और पिकअप वैन की हुई सीधी टक्कर

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Mon, 04 Nov 2024 04:10:54 PM IST

Bihar News: सड़क हादसे में महिला समेत कई लोग घायल, ई-रिक्शा और पिकअप वैन की हुई सीधी टक्कर

- फ़ोटो

SAHARSA: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रंगिनियां गांव के समीप NH-107 पर ई-रिक्शा और पिकअप वैन की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक भी घायल है।


घटना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती काराया गया है। घायलों में खगड़िया के अलौली निवासी रीता देवी और गौरी कुमारी के अलावा सिमरी बख्तियारपुर भटपूरा निवासी ई-रिक्सा चालक भवेश यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


वहीं रंगिनिया निवासी जख्मी राजकुमार यादव का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।