SUPAUL: सुपौल के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक जिंदा कोबरा लेकर हॉस्पिटल पहुंचा। सांप के डसने के बाद युवक ने उसे पकड़ लिया और बोरा में बंद कर अस्पताल जा पहुंचा। सांप को देखकर अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों के साथ साथ वहां भर्ती मरीजों और परिजनों में अफरा तफरी मच गई।
दरअसल, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड नंबर 10 निवासी लक्ष्मण साह के 35 वर्षीय पुत्र समोद कुमार साह को उनके दरवाजे पर ही बाएं पैर में सांप ने डस लिया था। इसके बाद पीड़ित और उनके परिजन उस सांप को पकड़कर बोरा में डालकर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।
हालात तब और बिगड़ गया, जब इलाज के दौरान बोरा में रखा सांप निकलकर अस्पताल परिसर में खड़ी एक बाइक की सीट के नीचे जाकर छिप गया। सांप को देखकर अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, और हर कोई इस घटना को अपने मोबाइल में कैद करने में जुट गया।
इसी बीच, एक युवक ने अपनी सूझबूझ से बाइक की सीट के नीचे छिपे सांप को हाथ से पकड़कर बाहर निकाला और दोबारा बोरे में बंद कर दिया। इधर, सर्पदंश से पीड़ित समोद कुमार साह का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है और फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।