SAHARSA: बिहार में पुलिसकर्मियों का बार-बाला के साथ डांस करते वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां मेला में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ डांस करते एक चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो महिषी थानां क्षेत्र के बलुआहा गांव का है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे चौकीदार स्टेज पर बार बाला के साथ वर्दी पहने ठुमके लगा रहा है।
वायरल वीडियो में बार बालाओं के साथ डांस करता दिख रहा शख्स महिषी थाना में पदस्थापित चौकीदार है, जो दोनों डांसर के बीच में पुलिस की वर्दी में बैठकर डांस करते दिख रहा है हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो के सत्यता की कोई पुष्टि 1st Bihar नहीं करता है। वायरल हो रहे वीडियो मामले को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर परमिशन दिया गया था।
उन्होंने बताया कि मेला में महिषी थाना के चौकीदार विजय पासवान की ड्यूटी लगी थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद देर रात नाच होने लगा, जो अश्लीलता और फूहड़ता से भरी हुई थी। चौकीदार का काम था जो अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना देने का था लेकिन वो भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन गया। जिससे वरीय पदाधिकारियों के द्वारा संज्ञान लिया गया है। इस संबंध में आयोजक और चौकीदार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।