BIHAR NEWS : नीतीश सरकार का आदेश, 8 IAS को बनाया गया इन जिलों का प्रभारी सचिव; कार्तिकेय धनजी का नाम भी शामिल

BIHAR NEWS : नीतीश सरकार का आदेश,  8 IAS को बनाया गया इन जिलों का प्रभारी सचिव; कार्तिकेय धनजी का नाम भी शामिल

PATNA : नीतीश सरकार ने राज्य के 8 वरीय आईएएस (IAS ) अधिकारी को नई जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसको लेकर देर रात मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी किया है। इन आठों वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को आठ जिलों में नए प्रभारी सचिव के तौर पर नियुक्त किया है। इसमें 2007 बैच के तीन आईएएस अधिकारी, 2008 बैच के दो आईएएस अधिकारी, 2009  बैच के दो आईएएस अधिकारी और 2006 बैच के एक आईएएस अधिकारी को प्रभारी सचिव बनाया गया है। 


इस लिस्ट के मुताबिक आशिमा जैन को सारण, मनोज कुमार को औरंगाबाद, प्रणव कुमार को पूर्वी चंपारण, दीपक आनंद भागलपुर मनोज कुमार सिंह (2009) सिवान, बी कार्तिकेय धनजी पश्चिमी चंपारण और दया निधान पांडे पूर्णिया के प्रभारी सचिव बनाए गए हैं।