1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 25 Oct 2024 09:12:11 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां बीती रात एक फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से आसपास की सात से अधिक दुकान जलकर राख़ हो गई। भारी मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के जानपुल वी मार्ट के पास की है।
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि गंगा स्नान के दिन लगने वाले कुड़िया मेले के लिए फर्नीचर बना कर रखा जा रहा था। इसी दौरान बीती रात करीब ढाई बजे अचानक आग लग गई। जब तक नींद खुली तब तक आग चारों तरफ फैल गई और देखते ही देखते दुकान का सारा सामान जल कर राख़ हो गया।
आगजनी कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि तीन बड़ी गाड़ियों के मदद से आग पर काबू पाया गया। अगलगी की इस घटना में 70 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। पीड़ित दुकानदारों ने सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट- सोहराब आलम