Bihar News: घर से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, तालाब में डूबने से मौत की आशंका

Bihar News: घर से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, तालाब में डूबने से मौत की आशंका

JAMUI: जमुई में घर से लापता युवक का शव तालाब से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तालाब के पास जमा हो गए। आशंका जताई जा रही है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक की कपनी बाग तालाब में डूबने से मौत हो गई होगी।


मृतक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के बनझुलिया गांव निवासी रामानंद पासवान के बेटे दीपू पासवान के रूप में हुई है। गिद्धौर पुलिस ने लाककोठी परिसर स्थित कंपनी बाग तालाब से युवक के शव को बरामद किया है। मृतक के पिता ने गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि 8 नवंबर को दीपक उर्फ दीपू पासवान गांधी आश्रम के नावघरिया टोला से छठ पूजा का मूर्ति विसर्जन करने के लिए नवघरिया टोला के ग्रामीणों के साथ गया था।


मूर्ति विसर्जन करने गए सभी लोग घर लौट गए लेकिन दीपक पासवान घर वापस नही लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब दीपक का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना गिद्धौर पुलिस को दी। गिद्धौर पुलिस ने एनडीएमए की टीम की मदद से बनझुलिया गांव के ग्रामीणों के निशानदेही पर उक्त युवक के शव को तालाब से बरामद कर लिया।


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। जिला फोरेंसिक टीम के सदस्यों द्वारा घटना से जुड़े विभिन्न बिंदूओ पर छानबीन अभी जारी है। उधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।