JAMUI: जमुई में करंट लगने से एक चाट दुकानदार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने करीब तीन घंटे तक सड़क पर उतरकर हंगामा किया और गुगुलडीह चौक को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद गुस्साए लोगों को शांत कराया और हालात को काबू में किया।
दरअसल, बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव में काली पूजा मूर्ति विसर्जन के बाद करंट लगने से चाट दुकानदार की मौत हो गई। मृतक गांव के ही किशोर मालाकार का 38 वर्षीय पुत्र रंजीत मालाकार था। बताया जाता है कि काली मंदिर में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन के दो घंटे के बाद भी मेले में अच्छी भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान रंजीत मालाकार बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
आननफानन में दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया। घटना के बाद एसडीपीओ सतीश सुमन ने भी दल-बल साथ के देर रात मौके पर पहुच कर मामले की छानबीन की।
उधर, दुकानदार की मौत से गुस्साए लोगों रविवार को गुगुलडीह चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही बरहट, मलयपुर, गिधौर, लक्ष्मीपुर और मोहनपुर थाने की पुलिस के साथ दंगा नियंत्रण दस्ता ने उपद्रव मचा रहे लोगों को खदेड़ दिया। थानाध्यक्ष ने मृतक के स्वजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।जिसके बाद स्वजन थानाध्यक्ष की बात पर भरोसा जताते हुए जाम हटाया।