Bihar News: क्लासरूम में अश्लील वीडियो देख रहा था BPSC शिक्षक, विरोध करने पर दूसरे टीचर से की जमकर मारपीट; अब DEO ने ले लिया बड़ा एक्शन

Bihar News: क्लासरूम में अश्लील वीडियो देख रहा था BPSC शिक्षक, विरोध करने पर दूसरे टीचर से की जमकर मारपीट; अब DEO ने ले लिया बड़ा एक्शन

SAHARSA: सहरसा के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय महारस में दो शिक्षकों के बीच जमकर हुई थी। मारपीट में एक नियोजित शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गया था। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बड़ा एक्शन ले लिया है। 


जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत को निलंबित कर दिया है जबकि जख्मी नियोजित शिक्षक उदय मेहता के ऊपर कार्रवाही के लिए नियोजन ईकाई को अनुशासित किया है। डीईओ अनिल कुमार ने कहा है कि विद्यालय अवधि में दो शिक्षक आपस में भीड़ गए जिसमें एक शिक्षक उदय मेहता का सिर फट गया। जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अस्पताल ले जाया गया। इनका यह आचरण बिहार सरकारी सेवक नियमावली 1976 के प्रतिकूल है।


डीईओ ने आगे लिखा कि विकास कुमार विद्यालय अध्यापक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महारस अंचल बनमा ईटहरी को बिहार राज्य अध्यापक (नियुक्ति , स्थानांतरण,अनुशासनिक कार्यवाही एवं सेवाशर्त्त ) संसोधन नियमावली 2024 नियम 14 के तहत् पत्र निर्गत के तिथि से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालित करने का संकल्प लिया जाता है जबकि मारपीट में जख्मी एक शिक्षक उदय कुमार पर कार्यवाही हेतू प्रखंड नियोजन ईकाई बनमा ईटहरी को आदेश कार्यालय पत्रांक 2793(नि) दिनांक 2 नवंबर 2024 जारी कर नियोजन ईकाई को अनुशासित किया है। 


जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर 2024 को दोपहर बाद मध्य विद्यालय महारस में दो शिक्षक बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत के द्वारा विद्यालय अवधि में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहा था। जिसका विरोध एक नियोजित शिक्षक उदय कुमार के द्वारा किया गया। जिसपर बीपीएससी शिक्षक के द्वारा मारपीट कर नियोजित शिक्षक को जख्मी कर दिया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा जख्मी शिक्षक को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर पीड़ित जख्मी शिक्षक ने थाना में आवेदन देकर बीपीएससी शिक्षक पर मारपीट करने व नकदी छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाया। लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाही नहीं की गई।