बिहार सरकार ने पहले पान मसाला पर लगाया बैन, अब केंद्र सरकार से कंपनियों का लाइसेंस रद्द करने की मांग

1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Oct 2019 04:24:14 PM IST

बिहार सरकार ने पहले पान मसाला पर लगाया बैन, अब केंद्र सरकार से कंपनियों का लाइसेंस रद्द करने की मांग

- फ़ोटो

PATNA: पान मसाला की बिक्री पर रोक के बाद अब इन कंपनियों के लाइसेंस रद्द कराने की कोशिश में बिहार सरकार लगी हुई है. 

इसको लेकर खाद्य संरक्षा आयुक्त ने पान मसाला कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखकर लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. बताया गया है कि जांच में मैग्नेशियम कार्बोनेट और निकोटिन की पुष्टि थी. इसलिए इन कंंपनियों के लाइसेंस को रद्द किया जाए.

बता दें कि 30 अगस्त को फूड सेफ्टी के कमिश्नर संजय कुमार ने अपने आदेश में करीब 20 पान मसाला के ब्रांड को प्रतिबंधित कर दिया था। इसके साथ ही इन पान मसाला के स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसपोर्टेशन, डिस्प्ले और बिक्री पर पूरे बिहार में प्रतिबंध लगा दिया गया था। बिहार में 30-8-19 से एक वर्ष की अवधि तक पैकेट या खुले रूप में पान मसाला के विनिर्माण, भंडारण, परिवहन, प्रदर्शन और खरीद बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है।