Bihar News: हमेशा के लिए बदलेगी इस जिले की तस्वीर, ₹250 करोड़ की लागत से हो रहा चमचमाती सड़कों का निर्माण Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा; सड़क पर उतरे लोग Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा; सड़क पर उतरे लोग Bihar Crime News: 17 धुर जमीन के लिए 70 वर्षीय की निर्मम हत्या, भाई-भतीजा फरार प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत: पीरियड चेक करने के लिए नाबालिग छात्राओं के उतरवाए कपड़े, परिजनों ने स्कूल में मचाया भारी बवाल प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत: पीरियड चेक करने के लिए नाबालिग छात्राओं के उतरवाए कपड़े, परिजनों ने स्कूल में मचाया भारी बवाल Bihar News: बिहार में वीडियो कॉल पर ऑपरेशन, फर्जी डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत पर बवाल Bihar News: बिहार में वीडियो कॉल पर ऑपरेशन, फर्जी डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत पर बवाल Corruption in Bihar: चुनाव से पहले CM नीतीश का करप्शन पर ट्रिपल अटैक...तीनों हथियार को किया एक्टिवेट, आज सुबह से भ्रष्टाचारियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, धनकुबेरों में मचा हड़कंप Sawan 2025: कांवड़ियों को इस बार नहीं होगी कोई परेशानी, सरकार ने इन बड़े अधिकारियों को सौंपा सारा जिम्मा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Jan 2022 05:37:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार एनडीए में जेडीयू-बीजेपी के बीच घमासान अभी शांत भी नहीं हुआ है कि नया मोर्चा खुल गया है. वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बीजेपी पर गाली दिलवाने और वीआईपी पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया है. मुकेश सहनी अब कह रहे हैं कि मेरी तेजस्वी यादव से कोई लड़ाई नहीं है, वे मेरे छोटे भाई की तरह है. मैं कहीं हारता हूं और तेजस्वी जीत जातें हैं तो भी मुझे खुशी होगी.
जमकर बरसे मुकेश सहनी
वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आज फर्स्ट बिहार से खास बातचीत में कहा कि वे उत्तर प्रदेश में निषाद आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन बीजेपी ने दुश्मनी पाल लिया है. हमने बीजेपी को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में निषाद समाज को आरक्षण दे दे तो हम चुनाव मैदान से भी हट जायेंगे. लेकिन बीजेपी मुझे गालियां दिलबा रही है. बीजेपी के सांसद अजय निषाद लगातार मुझे उल्टा-सीधा बोल रहे हैं.
मुकेश सहनी ने कहा कि मुझे इस बात की भी परवाह नहीं है कि बीजेपी मुझे फिर से एमएलसी नहीं बनायेगी. क्या होगा, फिर से रोड पर आय़ेंगे. हम लोग रोड पर उतर कर संघर्ष करने वाले लोग हैं. एमएलसी-मंत्री नहीं रहेंगे तो क्या होगा. फिर से सड़क पर संघर्ष करेंगे.
समय पर जवाब देंगे
मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी को जितना गाली दिलवाना है दिलवा दे. निषाद समाज इन चीजों को याद रखता है. समय पर उसका जवाब दे दिया जायेगा. बीजेपी को जो जी चाहे वह कर ले, हम अपने मुहिम से पीछे हटने वाले नहीं हैं. मेरे 165 से ज्यादा उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. वीआईपी पार्टी का लक्ष्य है उत्तर प्रदेश की हर सीट पर कम से कम 15 हजार वोट लाना. ताकि बीजेपी समेत सभी पार्टियों को निषाद समाज की ताकत का अंदाजा हो जाये.
तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं
आपको याद होगा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस में मुकेश सहनी तेजस्वी यादव को उल्टा सीधा बोल कर बाहर निकल गये थे. लेकिन अब तेवर पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं. मुकेश सहनी ने आज कहा कि तेजस्वी यादव से मेरी कोई लडाई नहीं है. वे मेरे छोटे भाई की तरह हैं. मैं तो लालू जी की विचारधारा में पला बढ़ा आदमी रहा हूं. मुकेश सहनी ने कहा कि अभी बीजेपी के कुछ नेता कह रहे हैं कि बिहार में वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई सीट को वीआईपी को नहीं देंगे और वहां बीजेपी उम्मीदवार उतारेगी. बीजेपी चाहे जो कर ले उसकी परवाह नहीं है. वहां अगर वीआईपी पार्टी का कैंडिडेट नहीं जीतेगा तो तेजस्वी यादव का कैंडिडेट जीतेगा. मुझे खुशी होगी कि मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव का कैंडिडेट जीत गया.
बिहार एनडीए के हाल पर बरसे सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में डबल इंजन की सरकार के नाम पर वोट मांगा गया था. लेकिन अब दो बड़ी पार्टियां क्या कर रही हैं. इससे जनता के बीच क्या मैसेज जा रहा है. दोनों आपस में ही लड रहे हैं. मैंने औऱ मांझी जी ने मांग की थी कि एक को-ओर्डिनेशन कमेटी बने. ताकि एनडीए के नेताओं में आपसी बात हो सके. लेकिन कोई आपसी बातचीत नहीं हो रही है. बीजेपी औऱ जेडीयू को सोंचना होगा कि जनता से जो वादे किये थे उसका क्या हुआ.
एमएलसी चुनाव की सभी सीटों पर तैयारी
मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी ने बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले एमएलसी के सभी सीटों पर तैयारी की है. अगर एनडीए में तालमेल कर चुनाव लड़ा जाता है तो ठीक है वर्ना वीआईपी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. पंचायत चुनाव के समय से ही वीआईपी पार्टी ने बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों को समर्थन दिया था औऱ वे जीत कर आये भी हैं. उनका वोट वीआईपी के साथ है.