बिहार एनडीए में बीजेपी-जेडीयू की खटपट से HAM को टेंशन, कहा.. कमजोर हो रहा गठबंधन

बिहार एनडीए में बीजेपी-जेडीयू की खटपट से HAM को टेंशन, कहा.. कमजोर हो रहा गठबंधन

PATNA : बिहार के दोनों सत्ताधारी दल बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने हैं. चाहें जातीय जनगणना हो या विशेष राज्य का दर्जा, या फिर बिहार में शराबबंदी का मुद्दा. अब सम्राट अशोक को लेकर दयानंद प्रकाश सिन्हा के बयान को लेकर भी बीजेपी-जेडीयू आमे सामने आ गये हैं. सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जेडीयू प्रवक्ता में बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. 


इसी बीच हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत बताया है और कहा है कि ऐसी बयानबाजी से गठबंधन कमजोर हो रहा है और बड़े नेता इसको लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, जो कि गलत है. हम चाहते हैं कि शीर्ष नेता इस पर संज्ञान लें.


हम प्रवक्ता ने कहा कि जो माहौल फिलहाल एनडीए के अंदर जेडीयू और बीजेपी ने बना दिया है. उससे हम जैसी पार्टी सकते में है, ऐसा होना भी नहीं चाहिए था. इसीलिए हम बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करेंगे कि इस पर संज्ञान लें. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. माहौल को बदलना जरूरी है. 



बता दें कि 12 जनवरी को जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा सोशल मीडिया पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष को टैग कर कुछ सवाल पूछे थे. जेडीयू प्रवक्ता के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर सीएम नीतीश को भी लपेट लिया.