बिहार: नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका

बिहार: नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका

SUPAUL: सुपौल के लालपट्टी नहर से एक 45 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इलाके के लोगों ने युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंकने की आशंका जताई है। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना वॉर्ड नंबर 18 की है।


मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना मिशन वार्ड नंबर 15 निवासी बिनार्दो के 45 वर्षीय बेटे रमेजियो के रूप में है। लोगों का कहना है कि सुबह जब बाजार जा रहे थे तो नहर में शव दिखाई दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि रमेजियो कल सुबह ही घर से निकला था। तीन चार दिन पहले ही रमेजियो मधुबनी से वापस घर आया था। रमेजियो मधुबनी स्थित मिशन में खाना बनाने का काम करता था।


काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं आया, तो परिजनों ने आसपास के गांवों में उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह लोगों ने लतौना नहर में शव देखा। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। युवक की मौत हुई है या उसने आत्महत्या की या किसी ने उसकी हत्या कर दी? पुलिस के सामने यह बड़ा सवाल है।