PATNA : बिहार में हाल ही में दो चरणों में नगर निकाय चुनाव संपन्न करवाए गए हैं। लेकिन, इसके बावजूद अभी भी कई ऐसे इलाके बचें हुए हैं जहां किसी न किसी वजहों से चुनावी प्रक्रिया निलंबित है। इस बीच अब इन इलाकों में होने वाली वोटिंग को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से मतदाता लिस्ट बनाने का समय तय कर दिया गया है।
दरअसल,राज्य निर्वाचन आयोग ने 31 नगर निकाय के आम चुनाव और पंचायत उपचुनाव के तहत 3298 पदों के चुनाव को लेकर वार्ड वार मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम घोषित कर दिया।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च से वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन शुरू हो जाएगा। पंचायत उपचुनाव को लेकर 24 अप्रैल को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा जबकि नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 03 मई को होगा। इसके बाद चुनाव के कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे।
आपको बताते चलें कि, राज्य के अंदर अभी भी 21 जिलों में स्थित 31 निकायों में चुनाव होना है। वहीं, 19 जिलों के विभिन्न वार्डो के स्थगित चुनाव और 6 निकायों के त्यागपत्र के कारण रिक्त पदों के लिए भी चुनाव एक साथ कराये जाने की तैयारी शुरू होगी।