बिहार : नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

बिहार : नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

JAMAUI : बिहार के जमुई से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पनभरवा नदी बालू घाट के गड्ढे में स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसके बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है। वहीं दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। 


दरअसल,  गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पनभरवा नदी बालू घाट के गड्ढे में स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बच्चों की पहचान पनभरवा निवासी संतोष यादव के पुत्र कुणाल यादव 10 और सिकंदरा प्रखंड के नर्मदा निवासी सकलदेव यादव के पुत्र पवन कुमार 11 वर्ष के रूप में हुई है।


बताया जा रहा है कि, पवन कुमार अपने मामा के घर अपनी मां के साथ रक्षाबंधन के दिन आया था। शनिवार की सुबह वह अपने मेमरे भाई कुणाल यादव के साथ नदी में स्नान करने गया था। इसी दौरान नदी में बालू उठान के कारण ज्यादा बड़ा गड्ढा बना हुआ था, जिसमें दोनों बच्चे डूब गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से दोनों बच्चे के शव को काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से निकाला गया। मौत की खबर मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को सड़क पर रख बड़ीबाग-गरही मार्ग को जाम कर दिया है। दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। बताया गया है कि इनमें से एक बच्चा अपने मामा के बेटे के साथ नदी पर गया था।