बिहार: नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

बिहार: नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के गौनाहा में नदी में स्नन करने के दौरान दो मासूम बच्चों की जान चली गई। दोनों को बचाने के लिए एक महिला ने भी नदी में छलांग लगा दी थी, जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया हालांकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना गौनाहा थाना क्षेत्र के बैरटवा गांव की है।


मृतक बच्चों की पहचान बैरटवा गांव निवासी रिंकू चौरसिया के 8 साल के बेटे कृष कुमार और धर्मराज यादव की 9 साल की भांजी नेहा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रिंकू चौरसिया की पत्नी रीता देवी दोनों बच्चों के साथ पंडाई नदी के किनारे मिट्टी लाने गई थी। रीता मिट्टी खोद रही थी, तभी दोनों बच्चे नदी में नहाने के लिए चले गए।


दोनों बच्चे गहरे पानी में जाने लगे को उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चों को डूबता देख रीता देवी ने भी नदी में छलांग लगा दी। दोनों बच्चे और रीता देवी नदी में डूब गए। आसपास मौजूद लोग तीनों को बचाने के लिए नदी में उतरे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला लेकिन तबतक दोनों बच्चों की मौत हो गई थी हालांकि महिला की सांसें चल रही थी।


जिसके बाद आनन फानन में महिला को गौनाहा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और पीड़ित परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया है। दो बच्चों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार