बिहार म्यूजियम घोटाला : संग्रहाध्यक्ष मौमिता घोष बर्खास्त, कई अधिकारियों से पुलिस ने की पूछताछ

बिहार म्यूजियम घोटाला : संग्रहाध्यक्ष मौमिता घोष बर्खास्त, कई अधिकारियों से पुलिस ने की पूछताछ

PATNA : बिहार म्यूजियम घोटाले को लेकर संग्रहाध्यक्ष मौमिता घोष को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बिहार म्यूजियम के निदेशक नए मौमिता घोष को सेवा से बर्खास्त किया है। निदेशक मोहम्मद यूसुफ लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। 


आपको बता दें कि बिहार म्यूजियम में टिकट बेचे जाने में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का मामला ऑडिट में सामने आया है। इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस अपनी जांच में आगे बढ़ रही है। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में बिहार म्यूजियम के कई अधिकारियों से पूछताछ की है। 


टिकटों में हेरा फेरी के लिए टेंडर में गड़बड़ी का आरोप जिन लोगों पर लगा है उनमें बिहार म्यूजियम के पूर्व निदेशक जे पी एन सिंह, मोमिता घोष, रणवीर सिंह राजपूत, सुमित कुमार शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ 31 अगस्त को कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ था।