PATNA : बिहार म्यूजियम घोटाला मामले में अब कार्यवाई होनी शुरू हो गई है. बुधवार को इसी मामले में बड़ी कार्यवाई करते हुए संविदा पर काम कर रहे आठ कर्मियों को नौकरी से हटा दिया गया.
बुधवार को विकास आयुक्त सह शासी निकाय अध्यक्ष के निर्देश पर इनका नियोजन रद्द किया गया है. कला संस्कृति विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद ने बताया कि इन सभी कर्मियों की बहाली में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया है. स्वीकृत पद के विरुद्ध भी म्यूजियम में बहाली कर ली गई है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
सहायक कला समन्वयक अमृत प्रकाश साह, लेखापाल अभिषेक राज, निर्गत शाखा कार्य विधानचंद्र कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर कुणाल कुमार, बुक सेल्विंग सुनिल कुमार, स्टोर कीपर चंदन कुमार, विपत्र लिपिक महेंद्र कुमार और प्रैद्योगिकी तकनीशियन अबू राफे को नौकरी से हटाया गया है.