बिहार : मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अमित सिंह बनारस से गिरफ्तार, जानिए कुख्यात की पूरी कुंडली

बिहार : मोस्ट वांटेड  क्रिमिनल अमित सिंह बनारस से गिरफ्तार, जानिए कुख्यात की पूरी कुंडली

BUXER : बिहार के बक्सर जिले का मोस्ट वांटेड 50 हजार का इनामी अमित कुमार सिंह को कोलकाता पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात औद्योगिक थाना क्षेत्र के कोठियां गांव का रहने वाला है, जिस पर हत्या और लूट का दर्जनों मामला दर्ज है। अमित सिंह के ऊपर बक्सर जिले में लगभग छह मामले दर्ज हैं। 


दरअसल, छह माह पहले कोलकाता में एक वाहन चालक को गोली मारकर उसकी गाड़ी लूट ली थी। इसके बाद उसी गाड़ी से एक ज्वेलर्स की दुकान भी लूटने की योजना बनाई थी। इसी दौरान कोलकाता पुलिस के वाहन जांच के दौरान अमित के दो साथी गिरफ्तार हो गये। अमित सिंह पर 12 मार्च 2022 को प्रतापसागर के समीप मिताली पेट्रोल पंप के कर्मी मनोज पासवान की गोली मारकर पांच लाख रुपये लूटने का आरोप है। इसके बाद सासाराम के एक ठेकेदार को गोली मार कर सुर्खियों में आया था। हालांकि, लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 


इधर, इस मामले में पुलिस का कहना है कि अमित पिछले दिनों चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद वह वाराणसी में छिप कर रहने लगा। गुरूवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुख्यात अमित कुमार वाराणसी में एक मोहल्ले में छिपकर रह रहा है। जिसपर पुलिस ने तत्काल टीम का गठन कर वाराणसी में छापेमारी कर इनामी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गई है। बक्सर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अमित को जल्द कोलकाता से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।