PATNA : बिहार विधानपरिषद चुनाव को लेकर एनडीए में जहां सर्वसहमति से सीटों का बंटवारा हो गया तो वहीं महागठबंधन में अब तू-तू मैं मैं शुरू हो गई है. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि कांग्रेस के साथ बिहार में समझौता नहीं होगा. तेजस्वी यादव ने साफ कह दिया है कि वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
अब इस पर कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव बहुत बड़े नेता हैं. बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं. हमने भी उनके बयान को देखा है. हमारा लक्ष्य यही था कि एनडीए के साथ मजबूती से लड़ा जाए और एनडीए को हराया जाए. लेकिन आपने देखा है राजद उपचुनाव अकेले लड़ गई और रिजल्ट यह हुआ कि जेडीयू दोनों सीट जीत गई.
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि विधान परिषद का भी चुनाव आप अकेले लड़ना चाहते हैं तो लड़के देख लीजिये, पता चल जायेगा कि कौन कितने पानी में है. सिर्फ विधानपरिषद ही क्यों अगली बार होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए भी अभी ही अपने उम्मीदवार को ही घोषणा कर दीजिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे पास सक्षम नेता है जो विधान परिषद के 24 सीट लड़ सकते हैं. जैसे हमने उपचुनाव लड़ा था.
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि तेजप्रताप एक बात स्पष्ट कर दीजिए कि आप बिहार में किसके साथ हैं किसके साथ नहीं हैं. अगर आप हमारे साथ नहीं है तो किसके साथ हैं. आप कह रहे हैं कि केंद्र में आपका कांग्रेस को समर्थन है तो आप कोई उपकार नहीं कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने यह भी एतराज जताया कि उनकी पाटी के कई नेता कांग्रेस के खिलाफ ज्यादा बोलते हैं. हमने देखा है शिवानंद तिवारी या फिर अन्य नेता ज्यादा कांग्रेस पर हमला करते हैं. उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस के ही वजह से राजद के कई नेता मंत्री का सुख भी भोग चुके हैं.