पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है जब चाहे जहां चाहे अपराधी अपने मंसूबों पर खरे उतर रहे हैं और पुलिस को प्रतिदिन नई नई चुनौतियां दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में अपराधियों ने जिले के कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर गांव के चैनपुर टोला में एक पूर्व डीलर की दरवाजे पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोली चलाई है। अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसमें पूर्व डीलर की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
स्थानीय सूत्रों की माने तो अपराधियों की गोली लगने से हुई मृतक नन्दू राय उर्फ आंनद राय कटरा थाना क्षेत्र से हैं और एक हत्याकांड में जेल गया था जो 5 वर्ष की सजा काटकर 18 महीने पूर्व ही आया था। बताया जाता है कि इससे पहले गांव में पीडीएस डीलरशिप भी इसी के पास था। हत्याकांड के बाद परिजन आपसी रंजिश के बाद कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इलाके में अदावत में हत्या की चर्चा हो रही है पुलिस भी विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
पूर्व में हो चुका है इसी गांव में स्थानीय चौकीदार और उसके भाई पर गोलीबारी:
आपको बताते चलें कि, जिले के कटरा थाना क्षेत्र के इसी गांव में बीते महीने अवैध शराब माफियाओं द्वारा थाना के स्थानीय चौकीदार और उसके भाई पर भी कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग हो चुकी है जिसमें पुलिस कार्रवाई अपराधियों की चुनौती को समझकर की थी।लेकिन ज्यादा दिन हुआ नहीं कि फिर पुनः उसी गांव में अपराधियों का मनोबल देखने को मिल गया और इस घटना को अंजाम दे दिया है।
कई तरह की चर्चाएं जाँच पड़ताल शुरू:
इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में एक बार फिर से तरह-तरह की चर्चाएं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अपराधियों को लेकर हो रही है कि आखिर अपराधियों का मनोबल इतना कैसे बढ़ा हुआ है कि लगातार इस गांव में आम तो छोड़ पुलिस वाले पर भी गोलीबारी हो जाती है और प्रशासन कोई ठोस एक्शन नहीं लेती। तो वही इस हत्याकांड में पुरानी अदावत की भी चर्चा हो रही है। वहीं, इस पूरे मामले पर पूछे जाने पर पूर्वी डीएसपी मनोज पांडे ने कहा कि हत्या कांड का अभियुक्त रहा आनंद राय के देर रात बदमाशों ने गोली मारी थी इसका इलाज के दौरान मौत हो गया है कई तरह की चर्चाएं हो रही है सभी पहलुओं और बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है जो भी ठोस तथ्य सामने आएंगे पुलिस उसके अनुसार कार्रवाई करेगी अभी परिजन भी कुछ बयान नहीं दिए हैं पुलिस को बयान परिजन का भी लेने के बाद सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कठोर कार्रवाई होगी।