JAMUI : बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। इनके अंदर से पुलिस प्रसाशन का डर काफी कम हो गया है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आया है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने ज्वेलरी दुकानदार से गहनों से भरा बैग उडा लिया है। बाइक सवार अपराधियों की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद पुलिस इसके जरिए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक़, बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकानदार से सोने चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और वहां लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। दुकानदार की पहचान रमेश वर्णवाल के रुप में हुई है। यह घटना चकाई थाना क्षेत्र के चकाई बाजार का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, दुकानदार रमेश अपनी दुकान बंद कर एक बैग में सोने और चांदी का सामान भरकर घर जा रहे थे। तभी वह फैंसी स्टोर की दुकान के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर किराना की दुकान से कुछ सामान लेने के लिए रुके ही थे कि पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक में टंगे बैग को लेकर फरार हो गए। बाइक सवार बदमाश चकाई चौक की तरफ भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ज्वेलरी की दुकान पर जुट गई। घटना की सूचना चकाई पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई और इस मामले को लेकर दुकानों में सीसीटीवी खंगाल रही है।
इधर, यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह दूकान चकाई थाना से महज 500 मीटर की दूरी स्थित है। पीड़ित ज्वेलर मलिक ने बताया कि बैग में 100 ग्राम सोना और तीन किलो चांदी के जेवरात थे। जिसकी कीमत करीब 10 लाख के पास होने की बात बताई। इस मामले को लेकर झाझा डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। और सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।