बिहार में वार्ड सदस्य के लिए भी EVM पर पड़ेंगे वोट, सीएम से मिली मंजूरी

बिहार में वार्ड सदस्य के लिए भी EVM पर पड़ेंगे वोट, सीएम से मिली मंजूरी

PATNA : अब बिहार में वार्ड सदस्य के लिए भी ईवीएम से वोट डाले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब पंचायती राज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को इससे जुड़ी तैयारियां पूरी करने को लिखित समहति भेज दी गई है.

बता दें कि मार्च से मई के बीच प्रस्तावित पंचायत चुनाव EVM से होगा. विभाग से मिली इस सहमति के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग EVM की खरीद से जुड़ा प्रस्ताव तैयार कर पंचायती राज विभाग को सौपेगी. जिसके बाद ईवीएम की खरीद से जुड़ा प्रस्ताव तैयार करेगा.  

बता दें कि बिहार में 9 चरणों में पंचायत चुनाव की तैयारी की जा रही है. वार्ड सदस्य, मुखिया, पंच, सरपंच, पंचायत समित और जिला परिषद के करीब 2 लाख 58 हजार पदों पर मार्च से मई के बीच चुनाव होना है.