बिहार में वज्रपात से 8 लोगों मौत, 25 मवेशियों की भी गई जान

बिहार में वज्रपात से 8 लोगों मौत, 25 मवेशियों की भी गई जान

PATNA : बिहार में आज हुई बे-मौसम बरसात लोगों के लिए आफत बनकर टूटी. बारिश के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों के वज्रपात से झुलसने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वज्रपात के कारण मुंगेर में तीन, गोपालगंज में दो के अलावा छपरा, औरंगबाद और बांका में एक-एक लोगों की जान गई. 


वज्रपात का कहर मोतिहारी जिले में भी देखने जो मिला, जहां ठनका गिरने से 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गोपालगंज के थावे थाना इलाके के चौराव में चिमनी भट्ठा के पास हादसा हुआ. जिसमें दो लोगों की जान गई. मुंगेर के गंगटा थाना इलाके के बिहवे में एक महिला और दो लड़कियों की मौत हो हुई. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से झुलसने के कारण 25 मवेशियों ने भी दम तोड़ दिया.


बांका के अमरपुर थाना के महादेवपुर गांव में जयप्रकाश मांझी की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर छपरा जिले के रसूलपुर थाना इलाके के पांडेयपुर छपरा गांव में ठनका की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें कि राजधानी पटना समेत सूबे के कई हिस्सों में भी बारिश हुई. पटना में काले बादल काफी देर तक आसमान में छाए रहे जिस कारण दिन में भी रात का नजारा देखने को मिला. मौसम विभाग ने जिन जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है उनमें पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, जहानाबाद और शेखपुरा जिले शामिल हैं, जहां वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी.