बिहार में टोल प्लाजा पर होगा सिर्फ एक कैश काउंटर, फास्ट टैग के लिए होंगे अन्य काउंटर

बिहार में टोल प्लाजा पर होगा सिर्फ एक कैश काउंटर, फास्ट टैग के लिए होंगे अन्य काउंटर

PATNA: बिहार में अब NH के टोल प्लाजा पर सिर्फ 1 कैश काउंटर होगा. 1 दिसंबर से राज्य के सभी टोल प्लाजा पर सिर्फ एक काउंटर ही नकदी के लिए होगा. बाकी अन्य काउंटर फास्ट टैग लगी गाड़ियों के लिए होगा. आपको बता दें कि फास्ट टैग लगी गाड़ियों को टोल प्लाजा पर रूकने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि रेडियो फ्रिक्वेंसी से फास्ट टैग लगी गाड़ियों से टोल की वसूली खुद हो जाएगी. 


आपको बता दें कि राज्य में 20 जगहों पर टोल टैक्स की वसूली होती है. जाम के जंजाल से बचने के साथ तेल बचाने के मकसद से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह फैसला लिया है. एनएच पर जाम की समस्या से मुक्ति पाने के लिए केंद्र सरकार पिछले दो सालों से फास्ट टैग पर काम कर रही है.  


वहीं फास्ट टैग से टोल पेमेंट करने पर सरकार लोगों को ढ़ाई प्रतिशत का डिस्काउंट भी दे रही है. बिहार के 16 टोल प्लाजा पर इसका ट्रायल भी हो चुका है, जो सफल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि 1 दिसंबर से टोल प्लाजा पर सिर्फ एक कैश काउंटर होगा जिसके कारण कैश देने वालों का लाइन में खड़ा रहना पड़ेगा, इसलिए सभी गाड़ियों के मालिक जल्द फास्ट टैग लगवा लें तो उनके लिए बेहतर होगा.