बिहार: थाने में खून से लथपथ पड़े मिले इंस्पेक्टर, हाल ही में हुआ था ट्रांसफर, मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Mar 2023 01:13:23 PM IST

बिहार: थाने में खून से लथपथ पड़े मिले इंस्पेक्टर, हाल ही में हुआ था ट्रांसफर, मौत

- फ़ोटो

BAGHA:बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से खबर है जहां बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. शनिवार सुबह वाल्मीकि नगर थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान खून से लथपथ हालत में गिरे मिले. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.



इस घटना के बाद पुलिस हकमे में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही उनका मद्य निषेध शाखा में ट्रांसफर हुआ था. वे सुबह अपना प्रभार सौंपने थाना परिसर में आए थे. तभी वे गिर गए. और सूत्रों के अनुसार जो खबर सामने आ रही है उसेक अनुसार यह मामला आत्महत्या का है. पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने खुद ही अपनी जान दे दी। हालांकि, अभी तक इस बा्त की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुटी है.



वही इस मामले में  मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि थाने की छत से गिरने के कारण से उनकी जान गई.लेकिन जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.