PATNA : राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में ठंड का प्रकोप एकाएक बढ़ गया है. पटना में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से नीचे जा पहुंचा है. पटना का न्यूनतम तापमान आज सोमवार को 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि गया सबसे ज्यादा ठंडा रहा है.
गया का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि पूर्णिया 8.6 और भागलपुर 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पारा और नीचे जाएगा. दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है जबकि रात का तापमान अगले 2 दिनों तक इसी के आसपास में बना रहेगा. कोहरे की मार फिलहाल देखने को नहीं मिलेगी अगले दो दिनों तक बिहार के ज्यादातर इलाकों में कोहरे से राहत रहेगी.
गया के साथ-साथ सबौर में भी आज सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. सबौर का न्यूनतम तापमान भी 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. मधुबनी का न्यूनतम तापमान 7.3 से पूरा का 6.8 नालंदा का 7.3 जमुई का 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बक्सर में नीचे का पारा 9.1 मुजफ्फरपुर में 9.9 छपरा में 10.4 दरभंगा में 10 डिग्री सेल्सियस रहा.