1st Bihar Published by: Updated Sat, 15 May 2021 07:30:59 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के लोग अभी कोरोना वायरस से पूरी तरह उबरे भी नहीं हैं कि ब्लैक फंगस के आतंक ने दहशत का माहौल बना दिया है. राजधानी पटना में फिर ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस के पांच और संक्रमित मिले हैं. इनमें चार पटना और एक मरीज मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. इससे पहले पटना एम्स में तीन मरीज मिले थे. एम्स के नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक शुक्रवार को जो तीन मरीज भर्ती हुए हैं, उनकी उम्र 30 से 45 के बीच हैं. इनमें दो शुगर से पीड़ित थे. एम्स में अबतक ब्लैक फंगस के 10 मरीज भर्ती हो चुके हैं.
इसके पहले IGIMS में दो और पारस हॉस्पिटल में भी दो मरीज भर्ती हुए थे. रूबन मेमोरियल में भी दो मरीज भर्ती हैं. इनमें एक महिला और एक पुरुष है. डॉक्टरों का कहना है कि अभी इस बीमारी की दवा नहीं मिल रही है. उधर नेत्र रोग विशेषज्ञों के प्राइवेट क्लिनिकों में भी कोरोना से ठीक होने के बाद रोशनी कम होने की शिकायत लेकर प्रतिदिन मरीज पहुंच रहे हैं.
ब्लैक फंगस के लक्षण
ब्लैक फंगस से बचाव के उपाय