ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: गया में पुलिस की गुंडागर्दी, आर्मी जवान को पीटा.. कमर में गमछा बांध लाए थाने DRDO Humanoid Robot: बॉर्डर के लिए तैयार किए जा रहे 'आयरन मैन', जवानों की सुरक्षा के साथ दुश्मनों की बर्बादी की पूरी तैयारी Bihar News: सरकारी सिस्टम में बड़ी लापरवाही? 15 अफसरों को मिला नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब! Bihar News: राज्य के 15 इंजीनियरिंग कॉलेजों में विदेशी भाषा की पढ़ाई शुरू, वैश्विक नौकरी होगी अब और भी आसान Bihar job update : बिहार में जल्द होगी 22,089 नर्सों की बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान Bihar News: रिश्वत में वाशिंग मशीन और कैश लेते गिरफ्तार हुए दारोगा साहेब, निगरानी ने कुछ ऐसे दबोचा Cooperative Banks loan in Bihar: बिहार के 15 जिलों में खुलेंगे सहकारी बैंक, एक लाख लोगों को मिलेगा लोन Boycott Turkish Products: भारत में शुरू हुआ तुर्की का आर्थिक बहिष्कार, 2023 में हमारी दरियादिली देखी, अब भुगतो नाराजगी बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

बेरोजगारी का मुद्दा नीतीश सरकार पर भी भारी पड़ रहा, रोजगार मांगने वालों की संख्या तीन गुना बढ़ी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 24 Feb 2022 07:30:57 AM IST

बेरोजगारी का मुद्दा नीतीश सरकार पर भी भारी पड़ रहा, रोजगार मांगने वालों की संख्या तीन गुना बढ़ी

- फ़ोटो

PATNA : बेरोजगारी एक ऐसा मुद्दा है जिस पर ना केवल केंद्र की सरकार बल्कि बिहार की नीतीश सरकार भी घिरती रही है। रोजगार के सवाल पर सरकार के ऊपर विपक्ष हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ता लेकिन अब नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के आंकड़े बता रहे हैं कि बिहार में रोजगार मांगने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। कोरोना महामारी के बीच लोगों की नौकरियां गईं और ऐसे युवाओं की संख्या बढ़ी जो पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे हैं। महामारी के दौरान देश और विदेश की कंपनियों में बेरोजगार हुए लोग और रोजगार के लिए सर्विस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल बिहार में तीन गुना ज्यादा बेरोजगारों ने पोर्टल पर अपना निबंधन कराया है।


जिन लोगों ने सर्विस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उनमें बेरोजगारों के साथ-साथ कुछ स्वरोजगार करने वाले लोग भी शामिल हैं। ये आंकड़े तब हैं, जब पढ़ाई करने वाले छात्रों ने रोजगार की मांग नहीं की है। पोर्टल पर अब तक के 13 लाख से ज्यादा निबंधन किए जा चुके हैं। बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार ने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल यानी एनसीएस बनाया है। जॉब फेयर और नियोजन के जरिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को रोजगार मेला लगा कर नौकरी के लिए आमंत्रित किया जाता है। अगर किसी ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो उसे रोजगार मेले में भाग लेने की इजाजत नहीं दी जाती। बिहार में रोजगार मांगने वालों की संख्या किस कदर बढ़ी है इसका खुलासा आंकड़ों से होता है। साल 2020-21 में बिहार के अंदर 78 लाख 259 रजिस्ट्रेशन रोजगार के लिए किए गए थे जो इस साल जनवरी महीने तक ही 2 लाख 67 हजार 635 तक जा पहुंचा है। 10 महीने में भारी तादाद के अंदर बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे अधिक अक्टूबर में रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस महीने 63 हजार 524 सबसे कम 1991 ने ही रजिस्ट्रेशन किया था। इसी तरह जून में 7967, जुलाई में 18 हजार 17, अगस्त में 20 हजार 968, सितम्बर में 53 हजार 906, नवम्बर में 62 हजार 983, दिसम्बर में 20 हजार 766 तो जनवरी 2022 में 13 हजार से ज्यादा बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन कराया। 


बेरोजगारों की लिस्ट में किन्नर भी पीछे नहीं हैं। अब तक 222 किन्नरों ने रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें सबसे अधिक वैशाली के 28 किन्नर शामिल हैं। इसके अलावे अररिया से दो, औरंगाबाद से चार, बांका से एक, बेगूसराय से 11, भोजपुर से चार, भागलपुर से जहानाबाद से एक, कैमूर से पांच, कटिहार से आठ, खगड़िया से दो, किशनगंज से एक, लखीसराय से छह तो मधेपुरा से तीन किन्नरों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जबकि मधुबनी से एक, मुंगेर से पांच, मुजफ्फरपुर से 13, नालंदा से नौ, नवादा से तीन, पश्चिम चम्पारण से चार, पटना से 11, पूर्वी चम्पारण से 13, पूर्णिया से तीन, रोहतास से चार, समस्तीपुर से आठ, सारण से नौ किन्नरों ने रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।